देश के अंतिम तीन सांसदों में हैं मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह का नाम
सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी और गाड़ा गुशेनी में सांसद प्रतिभा सिंह पर गरजी कंगना रनौत
कहा- विकास तो दूर आपदा प्रभावितों को भी नहीं बांट पाई सांसद निधि
अपने ही संसदीय क्षेत्र में नजर नहीं आती सांसद प्रतिभा सिंह
मां-बेटे ने रो-रोकर और जमकर कोसा था अपनी सरकार को
अब फिर से कांग्रेस की ही गोद में जाकर बैठ गए हैं दोनों
प्रतिभा सिंह राहुल और प्रियंका को बता चुकी हैं मोदी के सामने बेकार
सियापति हनुमान की जय कहने वाले राजा बाबू खुद को कहते हैं सनातनी
कभी जवाहर लाल को बता रहे हैं कैद तो कभी इंदिरा गांधी को बता रहे हैं राष्ट्रपति
मंडी : भाजपा प्रत्याशी सुश्री कंगना रनौत ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ सराज और बंजार में प्रचार कर समर्थन मांगा। कंगना रनौत ने राजपरिवार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि मंडी की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह का नाम देश के अंतिम तीन सांसदों में शामिल है। मंडी की सांसद ही ढंग से अपनी सांसद निधि तक नहीं बांट पाई, ऐसे व्यक्ति से विकास की क्या ही उम्मीद की जा सकती है। कंगना रनौत ने कहा कि प्रतिभा सिंह सांसद निधि तब भी नहीं बांट पाई जब मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों को आपदा के समय में उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मंडी ने ऐसी सांसद को चुन रखा है जो अपने संसदीय क्षेत्र में नजर ही नहीं आती। सांसद निधि का पैसा प्रतिभा सिंह ने कहां खर्च किया इस बात को जानना और इसे लेकर प्रश्न खड़े करना हमारा काम है और हम इस काम को करते रहेंगे। कंगना ने कहा कि मंडी से कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर काफी समय पहले ही रो-रोकर आरोप लगा चुके हैं। माता और पुत्र इस बात को सरेआम स्वीकार चुके हैं कि सरकार में उनकी चल नहीं रही और उनके काम नहीं हो रहे हैं। दोनों ने अपनी ही सरकार को जमकर कोसा था और तो और प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में यहां तक कह दिया था कि यह दोनों मोदी के सामने बेकार हैं और उनके सामने न तो ये सक्षम हैं और न ही इनकी औकात है लेकिन आज यह दोनों फिर से कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हुए हैं। ऐसे लोगों के असली चेहरे को जनता जान चुकी है। जब पता है कि केंद्र में भाजपा सरकार बनाने जा रही है तो कांग्रेस प्रत्याशी लोगों को झूठे विजन और विकास के सपने दिखाकर गुमराह कर रहे हैं। कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी को राजा बाबू कहकर संबोधित करते हुए कहा कि खुद को सनातनी बताने वाले सियापति हनुमानचंद्र की जय का नारा लगाते हैं। जवाहर लाल नेहरू को 25 वर्षों का कारावास बताते हैं और इंदिरा गांधी को देश की राष्ट्रपति बताते हैं। ऐसे लोगों को राजनीति में कोई काम नहीं और यह सिर्फ कार्टून नेटवर्क का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज सारे सर्वे इसी बात का संकेत दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार सत्ता संभालने जा रहे हैं। विश्व के नेता अभी से उनसे मिलने का समय मांग रहे हैं। तय है कि आयेंगे तो अब मोदी ही। उन्होंने कहा कि देश में विकास की एकमात्र गारंटी नरेंद्र मोदी है। इनके आते ही देश में रुके पड़े सब काम आज धरातल पर उत्तर रहे हैं। हम सनातनियों के लिए राम मंदिर का सपना पांच सौ वर्षों बाद साकार हुआ है। ये मोदी जैसे नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है। आज मैं आपकी सेवा करने आई हूं। मैंने ऐलान किया है कि मैं चुनाव जीतने के बाद अपनी फिल्मी दुनिया छोड़कर सिर्फ आपकी सेवा करूंगी। जिस प्रकार नरेंद्र मोदी जी प्रधान सेवक कहते हैं उसी प्रकार में भी आपकी बेटी एक छोटी सेवक हूं। आपकी समस्याएं मैं केंद्र में मजबूती के साथ उठाऊंगी।