पंजाब संगरूर के बूटा सिंह ने दिया अपनी ईमानदारी का दिया परिचय

**मंडी गुरुद्वारा प्रबंधन ने ऑटो रिक्शा को तलाश कर लौटाए 9000
अमर ज्वाला//मंडी
मंडी शहर के साथ लगते हुए कुल्लू मनाली नैशनल हाइवे व्यास नदी के किनारे स्थित गुरुद्वारा साहिब पडल में ठहरे हुए पंजाब राज्य के संगरूर के रहने वाले बूटा सिंह तथा गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
पिछले कल 8 मई बुधवार रात्रि गुरुद्वारा साहिब पडल के बाहर लगा एसबीआई के एटीएम से ऑटो रिक्शा चालक विनोद कुमार रात्रि 8: 19 मिंट से 8:29 मिंट तक कैश की निकासी करने की कोशिश करते रहे और 10 मिंट तक हताश हो गए पर एटीएम से पैसे की निकासी नहीं होने से ऑटो रिक्शा वापसी चले गया हो पाई ।
एटीएम में कुछ देर बाद गुरुद्वारा साहिब में रुके हुए, बूटा सिंह पंजाब के संगरूर के रहने वाले हैं ,ने अपना एटीएम कार्ड डाला तो वहां पहले से 9000 रुपए एटीएम से निकासी हो कर बाहर निकले हुए पड़े थे ।
बूटा सिंह ने एटीएम के बाहर 1 घण्टे तक इंतजार किया कोई नहीं आया तो।
बूटा सिंह व उनके साथी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर वापिस जा कर उन्होंने कमेटी के सदस्यों से सारी बात बताई और 9000 रुपए वापिस उनके हवाले कर कहा आप इसे जिसके है उनको पहुंचा दे। गुरुद्वारा कार्यलय में मौजूद दास गुरदीप सिंह, निर्मल सिंह बाजवा, लवली ग्रोवर, सरबजीत सिंह लाडी, जतिंदर सिंह जीत साथ थे।
गुरुद्वारा कमेटी सदस्यों ने गेट पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के द्वारा चैक कर पता किया, कौन कौन उस समय आया। सीसीटीवी फुटेज में एक ऑटो वाला पैसे निकालने आया। पर पता नहीं चल पाया की कौन था।
9 मई को दास गुरदीप सिंह और निर्मल सिंह बाजवा एसबीआई कार्यलय जा कर बैंक कर्मियों को सारी जानकारी दे कर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया।
यही नहीं उन्होंने पुलिस चौकी पहुंच कर सारी बात जानकारी भी दे दी गई ।
गुरमीत सिंह बॉबी ग्रोवर द्वारा
ऑटो यूनियन प्रधान ओम प्रकाश का मोबाइल नंबर
98171 19958 लिया और विडियो भेजी फिर पहचान होने के बाद ऑटो रिक्शा चालक विनोद कुमार ऑटो रिक्शा नंबर HP -65 1138 मोबाईल नंबर ,98863-33835 पर संपर्क कर सूचित किया गया ।
प्रधान ओम प्रकाश के सामने 9000 सौंप दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *