नूरपुर पुलिस ने पकड़ी 12किलों 156 ग्राम भांग की बड़ी खेप,

 

अमर ज्वाला /कांगड़ा

नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह जगह अपनी ड्यूटी देते हुए , बिछाए गए जाल में  चुनचुन कर फंसा रही है।

भांग के कारोबार में मलाना के साथ साथ द्रंग विधानसभा क्षेत्र की चौहार घाटी को भी इन भांग के कारोबारियों ने बदनाम कर रखा हुआ है।

जिला पुलिस नूरपुर ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस नूरपुर ने डोल में 12 किलोग्राम 156 ग्राम चरस की खेप पकड़ी है। जानकारी अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी कि ऑल्टो कार को रोककर तलाशी ली तो 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने कार चालक रमेश कुमार निवासी मंडी के खिलाफ केस दर्ज कर चरस व ऑल्टो कार को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने डोल में नाकाबंदी के दौरान रमेश कुमार निवासी मंडी से 12किलो 156 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार व चरस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। खेप कहां से लाई गई है और किसको सप्लाई की जानी थी, इसका पता लगाया जाएगा।

पुलिस की गिरफत में आए हुए रमेश कुमार से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है , कि इतनी बड़ी भांग की खेफ कहां उनके पास आई और कौन कौन उनके पीछे इस कार्य में संलिप्त रहे सभी की गहनता से पूछताछ हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *