कर्मचारियों का ध्यान भटकाने पर खेला आखरी दांव बोले…कांग्रेस की एक भी गारंटियां नहीं हुई पूरी
सुभाष ठाकुर*******
नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 16 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन जो गारंटियों प्रदेश की जनता को विधानसभा चुनावों में दी गई थी एक भी पूरी नहीं हुई।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का 50 प्रतिशत पैंशन से 30 प्रतिशत करने के लिए कांग्रेस फाईल बना कर प्रधान सचिव तक पहुंचा चुके हैं। यह बात जय राम ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि उनके पास पुख्ता जानकारी है। लोकसभा चुनाव के मतदान से चारदीन पहले कर्मचारियों को आकर्षित करने का दाव खेला है । प्रदेश का कर्मचारी वर्ग बीजेपी के खिलाफ खड़ा होने का अंदेशा हो चुका है ।
मंडी संसदीय सीट से नेताप्रतिक्ष को बीजेपी की उमीदवार कंगना रनौत की जीत के साथ उनका राजनीतिक सफर भी देखा जा रहा है कि बीजेपी की उमीदवार मंडी से लोकसभा सीट से हार हो जाती है तो नेताप्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के नाम तीसरी हार को देखा जाएगा। मंडी संसदीय सीट पर जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा पर भी दांव पर लग चुकी है। यही कारण है कि लोकसभा चुनावों के मतदान से चार दिन पहले नेताप्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मंडी में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कर्मचारियों को आकर्षित करने का आखरी खेल खेला है।
नेताप्रतिपक्ष ने प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस नेताओं के चुनावी प्रचार जो विधानसभा चुनावों में गारंटियों का प्रचार किया हुआ है उसकी फिल्म भी पत्रकारों को पर्दे पर दिखाया गया ।
कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन के सवाल पर बोले कि बदले की भावनाओं से काम नहीं करेंगे।