अमर ज्वाला //शिमला
निर्दलीय तीन विधायकों के हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लगभग ढाई महा बाद मंजूर किए।
विधायकों ने अपना 22 मार्च को (केएल ठाकुर, आशीष शर्मा और होशियार सिंह) ने इस्तीफा सौंपा था, लेकिन तब ये यह मामला स्पीकर के पास लटका था।
सोमवार 3जून को आज विधानसभा स्पीकर ने इस्तीफे को मंजूर कर लिया और अब विधानसभा सदस्यों की संख्या 59 रह गई है. जबकि इसकी कुल संख्या 68 है.
विधायकों का इस्तीफा देने का मामला जहां स्पीकर के पास लंबित पड़ा रहा. वहीं, हाईकोर्ट में भी इस सुनवाई चल रही थी । उच्च न्यायलय के फैसला आने से पहले ही स्पीकर ने इस्तीफा मंजूर कर लिया और अब हिमाचल प्रदेश में दोबारा उपचुनाव होंगे ।