कौन राहुल….प्रधानमंत्री मोदी

सुभाष ठाकुर*******

वर्षों बाद प्रधानमंत्री को सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इतना बेचैन कर डाला कि शायद पहली बार नेताप्रतिपक्ष क्या होते हैं मालूम पड़ा होगा।

जिस राहुल गांधी की छवी खराब करने के लिए जिन्होंने कभी पप्पू शब्द का प्रयोग कर हजारों करोड़ों रुपए खर्च कर लाखों लोगों को छवी खराब करने में लगाए यहां तक गोदी मीडिया भी बीजेपी के उन नेताओं की बोली बोलते दिखाई देते रहे । उसी राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहले ही सोम्बोधन में प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री ,रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री को राहुल के हमलों का कटाक्ष करने के लिए अपनी कुर्सी से दो दो बार खड़ा  हो कर राहुल के हमलों से बचाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

राष्ट्रीय मीडिया द्वारा एक विशेष इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी को जब पत्रकार ने पूछा था कि राहुल मोदी बोले कौन राहुल ? तब वह पत्रकार भी हंस पड़े थे।

बीजेपी नेताओं का चेहरा देखने के काबिल हुआ था वहीं देश ने राहुल गांधी के तेवरों को देख कर प्रधानमंत्री तथा उनकी टीम की हालत बेहद बेचैन देखी गई।

राहुल गांधी ने सदन में साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी असली हिन्दू नहीं।उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में बताया गया है कि खुद नहीं बोलना किसी को डराना नहीं , और डरना नहीं जबकि बीजेपी खुद को हिंदू कहती है और खुद बोलती है डराती है। बीजेपी हिन्दू के ठेकेदार बनकर का करते रहे।

राहुल गांधी के इस हमलों के साथ अग्निवीर योजना , बीजेपी ने किसान आंदोलन में शामिल होने वालों को आतंकवादी कहा, नोट बंदी , जीएसटी पर प्रधानमंत्री को बहुत ही जबरदस्त तरीके से घेरडाला।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबंध भगवान से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को बताया है। राहुल गांधी ने कहा भगवान ने शायद प्रधानमंत्री मोदी को मैसेज दिया होगा कि आप नोट बंदी करो ,दूसरा मैसेज भगवान ने मोदी को दिया होगा कि अब आप जी एस टी लगा दो।

जब सत्ता पक्ष ने राहुल के इन शब्दों का विरोध किया तो राहुल गांधी बोले यह शब्द मेरे नहीं खुद प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से कहें हैं।

नीट पेपर की लीकेज को सत्ता पक्ष का व्यवसायकी पेपर करार दिया। राहुल गांधी ने सदन में कहा कि देश के सभी संस्थानों के पेपरों को लीक कर करोड़ों रुपए इकठ्ठा किए जाते रहे ।साथ वर्षों में 70 पेपर लीक मामलें कर डाले।

मोदी सरकार बेरोजगारी की बात नहीं करती, किसानों की बात नहीं करती, यूवाओ की बात नहीं करती ,शिक्षा की गुणवकता की बात नहीं करती लेकिन नफरत फैलाने का काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला पत्रकार रुबिका लियाकत के इस सवाल पर “आप थकते कैसे नहीं”?

इस सवाल का वीडियो खूब वायरल हुआ है।प्रधानमंत्री बोले की मेरा जन्म …….. है ही नहीं

सदन में राहुल गांधी ने मोदी के बयानों पर ऐसा घेरा देश भी अपने प्रधानमंत्री के बयान को यू ट्यूब से खोज कर सुनने के लिए फिर मजबूर हुआ ।

प्रधानमंत्री मोदी गठबंधन की सरकार के जाल में फंसे हुए हैं न बोल पाएंगे न ज्यादा सहन कर पाएंगे।

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को बता दिया कि राहिल गांधी कौन है। सदन के पहले ही संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी को याद दिला दिया कि राहुल क्या है कौन है कितना तेजस्वी है। जिसकी छवी खराब करने केंलिए बीजेपी ने  हजारों करोड़ खर्च कर डाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *