सुभाष ठाकुर*******
बरसात की पहली ही बारिश में कमजोर हुई पहाड़ियों से होने भूस्लखान होना शुरू हो चुका है।
द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पधर से बल्ह रोपा सड़क में विस्तारीकरण की आड़ में वर्षों से अवैध खनन के चलते घोघराधार की पहाड़ी चौहार घाटी की तरफ से अनेकों जगह खोखली कर रखी हुई है। जिसका असर बरसात की पहली ही बारिश में देखने को मिला है।
पधर से बल्ह रोपा सड़क जोगणी माता मंदिर के पास अवैध खनन होने से कमजोर हुई पहाड़ी पहली ही बारिश होने से भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी के भूस्खलन होने से चौहार घाटी के वाहनों की कई पंचायतों के लोगों के वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है।
बॉक्स
लोकनिर्माण विभाग के पधर अधिशाषी अभियंता प्रदीप ठाकुर ने कहा कि बरसात के मौसम में भूस्खलन की हर जगह सूचनाएं मिलती रहेगी ।
अधिशाषी अभियंता ने कहा कि छोटे वाहनों के लिए खुल चुका है लेकिन कल सुबह तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बहाल कर दी जाएगी।