India vs Spain Hockey Match Live Score: हॉकी मैंच में स्पेन को 2-1 से हराकर भारत ने जीता ब्रॉन्ज, ‘सरपंच’ हरमनप्रीत ने दागे दोनों गोल

अमर ज्वाला //डैस्क

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को 2-1 से हरा दिया है ।

हॉकी टीम की इस जीत के साथ ही भारत की झोली में चौथा मेडल आ गया। मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल दागे। खेल के इस महाकुंभ में अब आज गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक के फाइनल में उतरेंगे। नीरज से पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओलंपिक कांस्य पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश को गौरवान्वित करने वाली है। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम एक रोमांचक मैच देखकर बेहद खुश हैं। यह एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है क्योंकि आखिरी बार भारत ने खेल में लगातार दो ओलंपिक पदक 1968 और 1972 में जीते थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *