अमर ज्वाला // मंडी
मंडी के एतिहासिक पड्डल मैदान में लड़के तथा लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ। लड़कों के लिया 1600 मीटर तथा लड़कियों के लिए 800 मीटर दौड़ की दूरी की प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित हुआ
पडल मैदान में आयोजित दौरप्रतियोगिता में मंडी जिला की सदर विधानसभा से उभरते हुए नेता व कांग्रेस कमेटी मंडी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
दीपक शर्मा मुख्यमंत्री की नजदीकियों के चलते उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा सुर्खियों में लाया हुआ है। यही कारण है कि दीपक शर्मा गांव गांव आशीर्वाद यात्रा के चलते राजनीतिक क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने लगे हैं
जिसे चमन लाल व साथियों द्वारा आयोजित किया गया था।
प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में इस बार प्रतिभागी लड़कों के साथ साथ लड़कियों की अलग से दौड़ प्रतियोगिता रखी गई थी ।
लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोहित कुमार (हटगढ़) दुसरे स्थान पर सुरेश ठाकुर(सरकाघाट ) व तीसरे स्थान पर पारस ( हमीरपुर ) रहे व लड़कियों मानसी ( हटगढ़) दुसरे स्थान पर कशिश ( हमीरपुर) तीसरे स्थान पर ललिता ( मंडी ) रही । दीपक शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार व इनामी राशि वितरित की। इस से पहले मुख्यतिथि दीपक शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया व उन्हें आयोजक मंडल ने शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।
दीपक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि खेलकुद मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं ये एक खिलाड़ी को कई चीजें भी सिखाता हैं जो उसे जीवन में एक बेहतर इंसान बनने में उसकी मदद करता हैं। जीवन के वैकल्पिक चरणों पर प्राप्त सफलता और असफलता से साझा करने की कला, सामूहिक रूप से किसी समस्या से निपटने, बैक अप लेने तथा महत्वपूर्ण परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करना सिखाता हैं। यह उनके नेतृत्व और टीम के साथ काम करने के गुणों को भी निखारता है।खेलकुद एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।