फसलों के रखरखाव के लिए मंडी जिला में कृषि अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के दूसरे चरण में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी की विभिन्न खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई के अंतर्गत 86 साइटों पर काम कर रहा है, जिसमे से खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी के अंतर्गत 27 उप परियोजनाएं हैं और इसके अंतर्गत 809.92 हेक्टेयर क्षेत्रफल आता है ।

3,सितंबर को कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में जिला मण्डी के अंतर्गत 14 कृषक विकास संघ की प्रबंधन कमेटी के 42 किसानों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी, सरकाघाट और गोहर के किसानो ने भाग लिया। जिला परियोजना प्रबंधक डा० हेम राज वर्मा  ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को उप परियोजनाओ के सञ्चालन और रख रखाव, कृषक विकास संघ की भूमिका व् जिमेदारियों अथवा उप परियोजनाओं में सही तरीके से पानी के उपयोग के बारे में अवगत करवाना था ।एक दिवसीय इस प्रशिक्षण में डा० आर एस ठाकुर ने किसानों को प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को उप परियोजनाओ के सञ्चालन और रख रखाव, कृषक विकास संघ की भूमिका व् जिमेदारियों के बारे में बताया तथा डा० पी एल शर्मा ने किसानों को पानी के वितरण सम्बंधित योजना तथा सिंचाई व्यवस्था के रखरखाव के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को अभिलेख और कृषक विकास संघ के बैंक खाते का रख रखाव तथा उप परियोजना के कृषक विकास संघ को रख रखाव के लिए सोंपने के बारे में जागरूक किया । कृषक विकास संघ की प्रबंधन कमेटी ने एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और जल प्रबंधन के वारे में जानकारी प्राप्त की तथा अंत में प्रतिक्रिया तथा चर्चा के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *