अमर ज्वाला// शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस को 1,088 पद कॉन्स्टेबल के भरने के लिए राज्य लोकसभा आयोग ने वीरवार को विज्ञापन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए। 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबल की भर्ती होगी।
31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अन्य किसी भी माध्यम से फार्म जमा नहीं होंगे। कांस्टेबल नशे की रोकथाम के लिए भर्ती किए जा रहे हैं। परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी होगा। 18 से 26 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र होंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा पास रखी है
पुरुष वर्ग के लिए
अनारक्षित 208, स्वतंत्रता सेनानियों के । परिजनों के लिए 19, होमगार्ड 54, अनुसूचित जाति 101, एससी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन 16, एससी बीपीएल के लिए 24, एससी होमगार्ड 27, अनुसूचित जनजाति 20, एसटी बीपीएल 8, एसटी होमगार्ड 4, एसटी पूर्व एक्स सर्विसमैन के परिजनों 1, ओबीसी 81. ओबीसी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन 14 ओबीसी बीपीएल 25, ओबीसी रोधार्ड 22, ईडब्ल्यूएस 68
महिला वर्ग के लिए
अनारक्षित 104, अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन 9, अनारक्षित भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों 31, अनारक्षित होमगार्ड 24, अनुसूचित जाति 46, एससी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों 5, अनुसूचित जाति बीपीएल 10, एससी भूतपूर्व सैनिक के परिजनों 11, अनुसूचित जनजाति 13, अनुसूचित जनजाति बीपीएल 3, एससी वर्ग के एक्स सर्विसमैन के परिजन 4, अन्य पिछड़ा वर्ग 38, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों 5, ओबीसी बीपीएल 11, ओबीसी पूर्व सैनिकों के परिजन 7, ओबीसी होमगार्ड 11, ईडब्ल्यूएस 32 और ईडब्ल्यूएस होमगार्ड श्रेणी से तीन पद भरे जाएंगे।