डीएवी सीपीएस मंडी में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

अमर ज्वाला //मंडी

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।  यह दिवस प्रत्येक वर्ष विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा पढ़ने वाले छोटे विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना-नानी के लिए मनाते आ रहे है, जिसमें विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ विशेष रूप से दादा-दादा और नाना-नानी को भी आमंत्रित किया जाता है।

पर्यवेक्षिका लोअर खलियार मैडम सीमा कपूर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्रैंड पेरेंट्स डे काँगनी धार स्थित संस्कृति सदन के अंतरंग सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक के. भट्टनागर  ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के सम्मान, स्वागत के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन की पारंपरिक विधि व डीएवी गान से हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक टोपी व शॉल से सम्मानित किया। साथ ही सभी अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार जताया। तदोपरांत कक्षा एल. के. जी. से दूसरी तक के नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें स्वागत गीत के उपरांत सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना तत्पश्चात शिव तांडव, कृष्ण लीला, कराटे, सोलो परफॉर्मेंस बाय नायरा, राजस्थानी डांस, पंजाबी फेस्टा, सोलो परफॉर्मेंस बाय रियोम, ओल्ड इज़ गोल्ड, गोविंदा मेडली, हरियाणवी डांस, साउथ इंडियन डांस और अंत में पहाड़ी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा सभी प्रस्तुतियों का प्रदर्शन उत्तम रहा, जिसकी सभी दर्शक गणों ने सराहना की।

मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन के. भट्टनागर ने अपने संदेश में डीएवी के महत्त्व और यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्थान भारत का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा निजी संस्थान है। इस संस्थान का एक मात्र उद्देश्य विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास करना और विद्यार्थियों को अनुशासन प्रिय बनाकर उन्हें उनकी मंज़िल की ओर पहुँचाना है। उन्होंने इस दिशा में डीएवी मंडी और प्रधानाचार्य के. एस.  की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य के बेहतरीन नेतृत्व में डीएवी मंडी हर दिशा में बहुत आगे निकलता जा रहा है। उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित ग्रैंड पेरेंट्स डे की प्रशंसा करते हुए कहा कि सच में विद्यार्थियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी। मुख्य अतिथि के भाषण के उपरांत मैडम सीमा कपूर द्वारा अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर विद्यालय की ओर से आभार व्यक्त करते हुए सहृदय धन्यवाद किया गया और शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के. भट्टनागर, मैडम परिणिता भट्टनागर, मैडम वंदना गुलेरिया, जिला भाषा अधिकारी मंडी, मैडम प्रोमिला गुलेरिया, प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया डीएवी सीपीएस मंडी, डीएवी जोन सी से आए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, गणमान्य व्यक्तित्त्व, अध्यापक, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *