हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) मंडी के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने राजकीय महाविद्यालय कोटली में ” भारतीय सशस्त्र बलों में करियर” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य बीज वक्ता भाग लिया। कोटली महाविद्यालय
के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ नवीन सैनी ने फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को स्मृति चिन्ह भेंट किया। महाविद्यालय करियर काउंसलिंग सेल के समन्वयक प्रोफेसर मनोहर ने स्वागत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा-
भारतीय सशस्त्र बलों में करियर एक प्रतिष्ठित और सम्मानजनक विकल्प है, जो भारतीय सेना, नौसेना, और वायुसेना में कई अवसर प्रदान करता है। यह योग्य युवाओं के लिए उपयुक्त है जो राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित हैं। जो युवा अनुशासन, नेतृत्व, साहसिक कार्यों में रुचि रखते हैं और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत हैं।
इच्छुक युवा नेशनल डिफेंस एकेडमी, सीडीएस, एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, टेक्निकल एंट्री व एनसीसी एंट्री से अधिकारी बनने के लिए प्रयास कर सकते हैं।
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) में स्नातक के बाद यूपीएससी द्वारा परीक्षा और भारतीय सेना द्वारा एसएसबी आयोजित की जाती है।
तकनीकी प्रवेश योजना के अंतर्गत 10+2 विज्ञान (भौतिकी, रसायन, गणित) छात्रों के लिए, जेईई मेन के आधार पर चयन होता है। विश्वविद्यालय प्रवेश योजना इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए आयोजित की जाती है।
एनसीसी विशेष प्रवेश में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारकों के लिए भारतीय वायु सेना, भारतीय स्थल सेना व भारतीय जल सेना में में विशेष रियायतें दी जाती हैं।
लड़ाकू भूमिका (इन्फेंट्री, बख्तरबंद कोर आदि) इंजीनियरिंग (इंजीनियर्स कोर)
चिकित्सा सेवा (आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस)लॉजिस्टिक्स, शिक्षा और आईटी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना में
एनडीए एंट्री से पायलट या तकनीकी/लॉजिस्टिक्स शाखा में सेवा के लिए प्रवेश पा सकते हैं।
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट से उड़ान, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी), और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उड़ान शाखा (फाइटर पायलट, हेलिकॉप्टर पायलट, ट्रांसपोर्ट पायलट) में उत्साही युवा अपना भविष्य तलाश सकते हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारी समाज में अत्यधिक सम्मानित होते हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों में आर्थिक स्थिरता के सुनहरे अवसर है वेतन, भत्ते और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन सहित उत्कृष्ट आर्थिक लाभ। विभिन्न संस्कृतियों, स्थानों और कार्यों का अनुभव व ट्रेकिंग, पर्वतारोहण में भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर भारतीय वायुसेना में करियर के सुनहरे अवसरों पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कोटली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ नवीन सैनी, करियर काउंसलिंग सेल के समन्वयक प्रोफेसर मनोहर , डॉ राकेश कुमार, प्रोफेसर सोनू ठाकुर, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर सौरभ गैर शिक्षक वर्ग में कार्यालय अधीक्षक हेमंत कुमार, पुस्तकालय अध्यक्षा कविता मल्होत्रा, सीनियर असिस्टेंट राकेश कुमार , कैडेट ओंकार, कैडेट मनीष सहित कोटली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।