केलांग में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लाहौल एवं स्पीति ने आयोजित की जागरूकता एवं सद्भावना पदयात्रा
सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने की अध्यक्षता
अमर ज्वाला //केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लाहौल एवं स्पीति द्वारा जागरूकता एवं सद्भावना पदयात्रा आयोजित की गई।
जागरूकता एवं सद्भावना पदयात्रा की अध्यक्षता सहायक आयुक्त एवं डीईओसी नोडल अधिकारी संकल्प गौतम ने की ।
जागरूकता एवं सद्भावना पद यात्रा में प्राथमिक स्कूल केलांग-I,प्राथमिक स्कूल केलांग-II व केन्द्रीय विद्यालय केलांग के 100के करीब छात्र एवं छात्राएं शामिल रही।
सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन उप मंडल स्पीति के मुख्यालय काजा और उप मंडल उदयपुर में भी किये गए ।और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसी कड़ी में केलांग में वीरवार को मिनी मैराथन का भी आयोजन किया गया जिस में विभिन्न वर्गों के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं के बीच आपदा जागरूकता और तैयारियों को बढ़ाना, समुदाय के भीतर सुरक्षा और लचीलेपन की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
इस पदयात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे।