जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग के समीप बिलिंग गाँव में 6 से 10 नवंबर तक खेलों को बढावा देने के लिए लाहौल स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका थीम है “Be Fit to Save The Earth” और इसका Logo भी तैयार किया हुआ है।
इसके आयोजक जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध और केलांग प्रधान सोनम जांगपो ने बताया कि युवाओ को खेलों की और आकर्षित करने के लिए ठंड के मौसम में भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बिलिंग गाँव के लोगों को इस आयोजन के लिए अपने अपने खेत को मैदान बनाने के लिए धन्यवाद भी किया है।
बिलिंग गाँव के लोग खासकर स्थानीय युवा मंडल और महिला मंडलों के सहयोग से खेतों में खेल मैदान बनाया गया है ।
ताकि घाटी में खेलों के प्रति जागरूकता हो । खेलों से युवाओ का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और नशे के शिकार से दूर रखा जा सकता है ।
उन्होंने बताया कि युवाओं को फिट रखना भविष्य के लिए बहुत जरूरी है, इसी सोच के साथ लाहौल स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन 6 से 10 नवंबर तक होगा जिसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
लाहौल स्पोर्ट्स कार्निवाल में मिनी 7 साइड फुटबॉल ओपन प्रतियोगिता जिसमें प्रथम पुरस्कार 51हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हज़ार, तृतीय पुरस्कार 10 हज़ार होगी ।
वालीबॉल ओपन प्रतियोगिता में विजेता को 42 हज़ार और उपविजेता को 21 हज़ार का इनाम रखा है ।
तीरंदाजी ओपन प्रतियोगिता में सिंगल में प्रथम पुरस्कार 10 हज़ार द्वितीय 8 हज़ार तृतीय 6 हज़ार
चतुर्थ 4 हज़ार और पांचवां पुरस्कार 2 हज़ार रखा गया है, टीम वर्ग में पहला पुरस्कार 21 हजार द्वितीय 15 हजार तृतीय 8 हजार रखा गया है ।
वही स्कूली बच्चों के लिए कबड्डी और साइक्लिंग प्रतियोगिता है जिसमें भी आकर्षक इनाम रखे गए हैं ।
फुटबॉल कमेटी में सोनम सोनटू और रोहन वारपा, वालीबॉल में राजेश, आर्चरी में अशोक और प्रकाश, कबड्डी में विजेन्दर, साइक्लिंग में सुशील को संयोजक बनाया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस स्पोर्ट्स कार्निवाल को आयोजित करने में दिन प्रति दिन लोगों का सहयोग बढ़ता जा रहा है , और बाकियों को भी इस पहल में सहयोग करने आगे आना चाहिए जिससे हमें अपने भविष्य को बचाने में मदद मिलेगी ।