प्लांटों के चलने से जिला में ठोस कचरे का होगा उचित निपटारा – राहुल कुमार
अमर ज्वाला //केलांग
केलांग, 11 दिसंबर। जिला में ठोस कचरे का प्रबंधन करने के लिए कोकसर और बिलिंग में स्थापित किए गए मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) प्लांट का उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने के उपरांत जिला में प्रतिदिन 10,000 पर्यटक पहुंच रहे है। पर्यटकों की इतनी ज्यादा संख्या में यहां आने से जिला में कुड़ा प्रबंधन मुश्किल हो गया है। इसके निस्तांतरण के लिए दो जगहों कोकसर और बिलिंग में एमआएफ केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोकसर और बिलिंग में स्थापित एमआरएफ प्लांट ने कार्य करना शुरू कर दिया हैं। इन केंद्रों में अभी मैनुअली तरीके कूड़े की छंटाई शुरू कर दी गई है और बहुत शीघ्र मशीन के माध्यम से छंटाई आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों एमआरएफ प्लांट के क्रियाशील होने से जिला में अब ठोस कचरा प्रबंधन काफी हद तक ठीक हो जाएगा और इससे ठोस कचरे का सही निपटारा हो पाएगा। कोकसर प्लांट पंचायत हीलिंग हिमालय और साडा के माध्यम से और बिलिंग में स्थापित प्लांट खंड विकास कार्यालय केलांग और साडा के माध्यम से निर्मित किया गया है।
इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार शिशु में पर्यटकों से भी मिले। उन्होंने पर्यटकों को ठोस कचरा प्रबंधन बारे जागरूक किया। उन्होंने सभी पर्यटकों से चिप्स के खाली पैकेट, पानी की खाली बोतलें यहां वहां न फेंकने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि शिशु में स्थापित साडा बैरियर में सभी पर्यटकों को एक कपड़े का बैग दिया जाएगा। जिसमें पर्यटक घूमने के दौरान जमा हो रहे ठोस कचरे को इक्ट्टठा करते रहेंगे और वापिस जाने पर ठोस कचरे से भरे थैले को बैरियर के समीप स्थापित डस्टबिन में खाली करेंगे। उन्होंने बताया कि इसकी निगरानी के लिए जगह-जगह क्लोज सर्किट कैमरे स्थापित किए हैं।उन्होंने बताया कि लोगों को इस बारे जागरूक करने के साथ सख्त कदम उठाते हुए बड़ी संख्या में कुड़ा फैलाने वालों का चालान करके दंडित किया जा रहा है।