अमर ज्वाला // चंडीगढ़
बीजेपी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है । जानकारी के अनुसार उन्हें शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है । सूत्रों से मिली जानकारी बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेता की तबियत अभी स्थिर बनी हुई है।
मेडिकल बुलेटिन जारी होने पर मालूम होगा कि तबियत में कितना सुधार हुआ है । लालकृष्ण आडवाणी 97 बरस के हैं । पिछले 4-5 महीनों के अंदर वो करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं ।
इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.3 जुलाई को लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले 26 जून को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग की निगरानी में रखा गया था. इसके अगले दिन उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई. इसके कुछ देर बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।