कहा,लाहौल में सर्दियों के चलते पेय जल आपूर्ति न हो बाधित
फील्ड कर्मी रोजाना पाइप लाइनों की करें जांच व मुरम्मत कार्य
अमर ज्वाला //केलांग
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने जल शक्ति विभाग लाहौल की तांदी उठाऊ पेयजल योजना एवं उठाऊ सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सहायक अभियंता केलंग संजय बौद्ध को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति को निरंतरता से बहाल बनाए रखें ताकि तांदी ग्राम पंचायत व अन्य गांव में सर्दियों में किसी भी प्रकार की जल आपूर्ति की समस्या ना रहे।
इस दौरान उन्होंने तांदी पंप हाउस के उपकरणों की कार्य क्षमता भी जांची और कहा कि समूचे लाहौल स्पीति में ठंड की वजह से सभी पेय जल स्रोत जम रहे लिहाजा पानी की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को भी दिशा निर्देश जारी करें कि वह रात के समय अपने नलों को थोड़ी मात्रा में खुला रखें ताकि पाइप्स में पानी ना जम सके। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर पंप हाउस उपकरणों व मेन पाइप लाइनों की की मरम्मत कार्य भी सुनिश्चित बनाए रखें ताकि किसी भी असुविधा का लोगों को सामना न करना पड़ सके। उन्होंने जल शक्ति विभाग के सभी फील्ड कर्मचारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि समूची घाटी में पेयजल आपूर्ति को बहाल रखने के लिए पेयजल आपूर्ति लाइनों की रोजाना जरूरी मरम्मत वह जांच कार्य भी सुनिश्चित बनायें ।
इस अवसर पर सहायक उपयुक्त संकल्प गौतम एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा सहित फील्ड कर्मचारी भी मौजूद रहे।