गौंधला पंचायत की ग्राम सभा में लगाया आधार कार्ड अपडेशन कैम्प

गौंधला पंचायत की ग्राम सभा में लगाया आधार कार्ड अपडेशन कैम्प और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

केलांग, 05 जनवरी, 2025…..जनजातीय जिला लाहौल स्पिति की लाहौल घाटी की ग्राम पंचायत गौधला के पंचायत घर में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पचंायत के लगभग 69 लोगों ने ग्राम सभा में भाग लेकर विभिन्न मुदों पर चर्चा की। ग्राम सभा आयोजन के इस मौके पर पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए आधार कार्ड पंजीकरण एंव अपडेशन कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोग अपने घर के पास अपना आवश्यक आधार अपडेशन और पंजीकरण करवा सकें । गौरतलव है कि गत माह ही जिला प्रशासन ने संबधित विभागों को ग्राम पंचायतों में आधार पजीकंरण व अपडेशन के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए थे ताकि लोग अपने 5 से 7 वर्ष और 15 से 18 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड में होने बाले आवश्यक वायोमैट्रिक अपडेट को अपने घर के पास ही करवा सकें। इससे उनके धन व समय दोनों की बचत हुई, ईडीएम प्रदीप कपलेश ने बताया कि कैम्प में 5 बच्चों के नए आधार व 10 लोगों के आधार अपडेशन किया गया।

इस मौका पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भी एक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के कल्याण हेतु चलाई गई विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार डोगरा ने बताया कि ग्राम सभा में उपस्थित पचायंत वासियों को मुख्यामंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, कन्या भू्रण हत्या अधिनियम व अश्पृस्यता कानून के बारे में विस्तृत जानकारी पद्रान की। उन्होंने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी और बहुत ही कम प्रीमियम पर किए जा रहे इन बीमा योजनाओं के महत्व के बारे में भी समझाया। उन्होंने बताया कि गांव वासियों को इन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए स्थानीय निवासियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रह जाए और योजनाओं को जिला में सैचुरेशन लेवल तक पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर खण्ड़ विकास अधिकारी ड़ा.विवेक गुलेरिया, जिला कल्याण अधिकारी खुश्बिंदर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत गौधला सूरज कुमार व पंचायत सचिव पूजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *