हिमाचल की सुलह -14, विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता 1,05,882, व सबसे कम 25,589 मतदाता, 21-लाहौल व स्पिति

प्रदेश के 68 विधानसभा मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची-2025 को अन्तिम रूप में सोमवार को हुई प्रकाशित

मजबूत लोकतन्त्र सबकी भागीदारी “निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश”

अमर ज्वाला //शिमला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री नंदिता गुप्ता ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कार्यक्रमानुसार प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2025 की अहर्ता तारीख के आधार पर पूर्ण हो चुका है और भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2025 दिनांक 06-01-2025 को अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है। प्रारूप प्रकाशन (दिनांक 29-10-2024) के समय प्रदेश के समस्त 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 56,28,189 मतदाताओ के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल 68,494 मतदाता दर्ज हुऐ। पुनरीक्षण के दौरान विभाग द्वारा 18-19 आयु के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य के 407 सरकारी तथा निजी शैक्षणिक संस्थानों में 13 नवम्बर व 26 नवम्बर, 2024 को मतदाता पंजीकरण हेतू विशेष अभियान चलाया गया था जिसमे बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 18-19 आयु के विधार्थियों की फार्म-6 भरने में सहायता की गई। फलस्वरूप पुनरीक्षण के दौरान 18-19 आयु वर्ग के 33,609 युवा / नये मतदाताओं के नाम दर्ज हुऐ। इसके अतिरिक्त 34,260 मतदाताओं के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से हटाए गये हैं। इस प्रकार मतदाता सूची में कुल 34,234 मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है जो विद्यमान मतदाताओं से 0.61% अधिक है। इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाता सूची को भी दिनांक 06-01-2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया हैं।

उन्होने बताया कि प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अब कुल 56.62,423 सामान्य मतदाता पंजीकृत है जिसमें 28.59,079 पुरुष, 28,03,305 महिलाएं 39 तृतीय लिंग मतदाता है। मतदाता सूची में 35 प्रवासी भारतीय मतदाता शामिल है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 63,394 सेवा अहर्ता मतदाता है। प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 981 है। प्रदेश के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1,05,882 मतदाता, 14-सुलह निर्वाचन क्षेत्र में व सबसे कम 25,589 मतदाता, 21-लाहौल व स्पिति (अ.ज.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में है। अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची-2025 का निरीक्षण, सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ए.डी.एम/एस.डी. एम)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध मतदाता सूची से किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त राज्य के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियाँ निर्वाचन विभाग की वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि उपरोक्त वेबसाईट के अतिरिक्त Voter Portal व VHA (Voter Help Line Mobile App) के माध्यम से भी कर सकता है।

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के अवसर पर दिनांक 08-01-2025 को निवार्चन विभाग मुख्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया गया और उन्हें अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटो रहित मतदाता सूचियों की (PDFs) पी.डी.एफ. प्रति पैन ड्राइव के माध्यम से प्रदान की गई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *