आज सदर ब्लॉक कृषि कमेटी के चेयरमैन बने ग्राम पंचायत लागधार पंचायत प्रधान राकेश राणा। इस कमेटी में 15 मेंबर् ने हिस्सा लिया और सर्वसम्पति से राकेश राणा को चेयरमैन चुना गया। इसमें चम्पा ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी ने भी राकेश को चेयरमैन बनने पर बधाई दी और टोपी के साथ उनका सम्मान किया। राकेश राणा को चेयरमैन बनने पर सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।
सरकार ने की ब्लॉक सत्तर पर कृषि कमेटी का गठन
