हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र केंद्रों के लिए लैमिनेशन कार्ड का रेट किया निर्धारित कर अधिसूचना जारी कर दी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए लोक मित्र केंद्र सेवा शुल्क के युक्तिकरण के संबंध में इस विभाग की अधिसूचना संख्या IT-D004/1/2021-IT-BRANCH-HP दिनांक 19 अगस्त, 2023 की निरंतरता में, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को सूचित करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है कि लोक मित्र केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली निम्नलिखित नई सेवा के लिए शुल्क निर्धारित कर दिए हैं।
हिमएक्सेस/हिमपरिवार कार्ड की छपाई लैमिनेशन/पीवीसी कार्ड प्रिंटिंग के साथ कार्ड की रंगीन प्रिंटिंग
रु 35/- (जीएसटी सहित) नागरिक यहां निर्दिष्ट शुल्क तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश डॉ. निपुण जिंदल) निदेशक (डीटीएंडजी),डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन विभाग , हिमाचल प्रदेश सरकार जारी कर दिए हैं।