मंडी शहर में यातायात की व्यवस्थाओं तथा शहर के बीचोबीच सड़कों पर येलो लाईन लगानें के लिये जिला पुलिस अधीक्षक को जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष तोष कुमार ने पत्र जारी कर मांग की है
उन्होंने लिखा है कि मंडी शहर में यातायात का बहुत अधिक दबाव है और बाजार में उस हिसाब से पार्किंग की सुविधा भी नहीं है इस लिए आम आदमी को मुश्किलों का का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस के जिला पूर्व उपाध्यक्ष अध्यक्ष तोष कुमार ने लिखा है हर रोज शहर में बहुत अधिक चालान पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहें हैं जिस कारण से सधारण आदमी मुश्किल में है ।
उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालान यातायात को सुचारू करने में मददगार नहीं हो सकेंगे।
तोष कुमार ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह करते हुए कहा है कि कुछ वर्ष पहले भी शहर में येलो लाईन का प्राचलन था और अब फिर शहर में यातायात के दबाव को मध्य नजर रखते हुये येलो लाईन की अत्यंत आवश्यकता महसूस हो रही है।
उन्होंने कहा है कि सड़क में स्थान उपलब्ध है वहां पर येलो लाईन लगाई जाये ताकि लोग थोड़े समय के लिये आवश्यक वस्तुओं दवाईयां वा सब्जी वा अन्य सामान की खरीद फरोख्त कर सकें।