मंडी जिले की बल्ह तहसील विधानसभा क्षेत्र कुम्मी गांव की रहने वाली मंडी की बेटी सुनीष्का गुप्ता नई दिल्ली इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में आयोजित परीक्षा में स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया है।
सुनीष्का गुप्ता बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) साइकोलॉजी प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्रदान करने के लिए चुना गया है।
सुनीष्का गुप्ता के पिता वरिष्ठ पत्रकार डीपी गुप्ता ने बताया कि उनकी पुत्री विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने उन्हें भेजे पत्र में बताया कि विश्वविद्यालय ने उन्हें 5 मार्च को नई दिल्ली स्थित इग्नू परिसर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जा रहे 38वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। सुनीष्का गुप्ता वर्तमान में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस), मुंबई से मानसिक स्वास्थ्य में मास्टर डिग्री प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने सीबीएसई द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में भी ए1-10 सीजीपीए पर्सेंटाइल प्राप्त किया था। सुनीष्का गुप्ता के पिता वरिष्ठ पत्रकार हैं, जबकि उनकी मां शिक्षिका हैं। इस उपलब्धि के लिए उनके रिश्तेदारों, ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।