सुभाष ठाकुर*******
छोटी काशी मंडी की अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि की अंतिम और तीसरी शाही जलेब के मुख्य अतिथि शामिल हुए हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शामिल हुए।
राज्यपाल के साथ नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शामिल रहे लेकिन मंडी जिले से बीजेपी के कई विधायकों का शामिल न होना मंडी जिले से बीजेपी की सियासत में नई हलचल छिड़ चुकी है। यहां तक की सदर बीजेपी विधायक अनिल शर्मा तक तीसरी जलेब में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल शामिल रहे उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी विशेषकर शामिल हुए । लेकिन जिस तरह से अंतिम जलेब को बीजेपी नेताओं द्वारा हाइजैक करने की कोशिश होने का अंदेशा था ऐसा तो कुछ नहीं हुआ लेकिन मंडी जिले से नेता प्रतिपक्ष के बीजेपी विधायकों ने ही दूरियां बना डाली है ।
यहां तक कि मंडी सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा भी शामिल नहीं हुए । द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, इंद्र सिंह गांधी,दलीप ठाकुर, दीपराज ही शामिल रहे।
विडंबना यह है कि मंडी सदर से अनिल शर्मा, नाचन से विनोद कुमार चौधरी ,सुंदर नगर राकेश जंबाल, जोगिंदर नगर से प्रकाश राणा ने दूरियां बनाए रखी ।
अनिल शर्मा और राकेश जंबाल तथा विनोद कुमार का शामिल न होना राजनीतिक पंडितों के लिए चर्चा का विषय बना चुका है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा होने से पहले क्या नेताओं ने खुद को किसी नेता का करीबी होने से बनाई तो नहीं जा रही है।
लेकिन ऐसा होना मंडी से नेताप्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री की सियासत के लिए बहुत बड़ी चुनौती दिखने लगी है कि भाजपा के भीतर भी जबरदस्त गुटबाजी में हवा दे डाली है।