मंडी आईआईटी के नजदीक पुल पर दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत एक घायल

अमर ज्वाला //मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के कमांद में स्थित आईआईटी मंडी के समीप ऊहल नदी पर बने पुल के एक छोर पर पंजाब की गाड़ी में सवार कुल 6 लोग तथा टेंट का समान भरा हुआ था। गाड़ी पलटने से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान पंजाब के निवासियों के रूप में हुई है, जिनमें से तीन लोगों की पहचान पंजाब के निवासी के रूप में पुष्टि हुई है।

रविवार सुबह करीव 9 बजे के बाद एक पिक-अप नम्बर PB02-EG-4543 आईआईटी मंडी कमांद में टैंट का सामान लेकर लुधियाना से आई हुई थी। जैसे ही यह गाड़ी कटौला पुल पर पंहुची तो गाडी पुल के एक छोर की रेलिंग के साथ टकरा गई । गाड़ी में 1. सुखविन्द्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी लुधियाना, पंजाव 2. उमेश कुमार पुत्र राजा राम जी.टी. रोड प्रतापनगर अमृतसर पंजाब 3. सागर पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघऱ फिरोजपुर जिला अमृतसर पंजाब तथा 02 अन्य व्यक्तियों की अभी पहचान न हो पाई जिनकी मौका पर ही मृत्यू हो गई तथा गाडी चालक दलजीत पुत्र जगतार सिंह गांव मलिया जिला तरनतारण पंजाव घायल हो गया जिसका जोनल अस्पताल मण्डी में ईलाज चल रहा है । मामले में जांच की जा रही है ।

आईआईटी में आयोजन के लिए टेंट और अन्य सामग्री लोड थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भेजने का कार्य चला हुआ है।

इस हादसे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कार्य में जुटी हुई है । खबर जारी …….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *