अमर ज्वाला//मंडी
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खण्ड औट की राजकीय प्राथमिक पाठशाला औट का छात्र मोहित वर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय समिति पण्डोह द्वारा आयोजित की गई परीक्षा को उतीर्ण कर अब जमा दो तक की पढ़ाई पंडोह से करेगा।
मोहित वर्मा की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। जानकारी देते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओट के मुख्याध्यापक ललित शर्मा ने बताया कि मोहित वर्मा पढ़ने लिखने के साथ साथ खेलकूद में भी आगे रहता है अब मोहित वर्मा का चयन जवाहर नवोदय पंडोह के लिए हो गया है। उन्होंने कहा कि मोहित वर्मा ने पहली से लेकर पांचवी तक कि पढ़ाई राजकीय प्रथमिक औट से है अब इसका चयन जवाहर नवोदय पंडोह के लिए हो गया है। वही मोहित वर्मा ने इसका श्रेय मुख्याध्यापक ललित शर्मा, अध्यापिका तन्जुजा ठाकुर , चंद्रेश कुमारी तथा अपने माता पिता को दिया है। मोहित वर्मा के पिता परवीन कुमार व्यापारी है और माता सुनीता वर्मा गृहणी है।
वही मोहित वर्मा को ओट पंचायत के प्रधान भूषण कुमार वर्मा, उपप्रधान श्याम वैद्य, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विनोद कुमार चावला, प्रमुख समाजसेवी कैलाश शर्मा, जिला परिषद सदस्य रीता ठाकुर सहित अन्य लोगों ने मोहित वर्मा की इस उपलब्धि के लिए अध्यापकों और माता पिता को बधाई दी है।