उपमंडल पधर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पधर के किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो पात्र किसान छूट गए थे या इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वह आज कल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपने सर्कल के पटवारी से मिलकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
एसडीएम पधर ने कहा कि उपमंडल पधर में ऐसे बहुत से किसान
जिन्होंने ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन व बैंक खाता से आधार लिंक नही करवाया है जिसकी वजह से उनकी किसान सम्मान निधि की किस्त रुकी हुई है
वह किसान अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, एवं पीएम किसान एप के माध्यम से ई-केवाईसी या अपने सर्किल के पटवारी से संपर्क कर सकते हैं ताकि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित 7 जनवरी को उपमंडल पधर सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले।