विक्रमादित्य सिंह के चुनाव के लिए कौल सिंह ने द्रंग में झोंकी पूरी ताकत 

*** बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का बढ़ा रहे जोश, विक्रमादित्य सिंह की जीत बता रहे पक्की

अमर ज्वाला // कटौला

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का लोकसभा चुनावों का प्रचार बड़ी बड़ी जनसभाओं के साथ साथ बूथ स्तर तक शुरू कर दिया है ।

विक्रमादित्य सिंह की जीत के लिए पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

विक्रमादित्य सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होते ही मंडी जिले की कई विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व मंत्री खुद साथ जनसभा को संबोधित कर विक्रमादित्य के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना चुके हैं।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह सुबह से देर रात तक आजकल अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं

विक्रमादित्य सिंह को देव समाज की संस्कृति और देव नीति के संरक्षक तथा विकास के प्रति अपना लक्ष्य तय कर चुके हैं । उन्होंने कहा विक्रमादित्य सिंह ने लोकसभा चुनावों में अपना लक्ष्य सार्वजनिक किया हुआ है कि मंडी संसदीय क्षेत्र को कैसे विकसित करना है , अपना चुनावी वादों में मंडी शहर को सैकड़ों करोड़ों रुपए के साथ स्मार्ट सिटी , भुवुजोत का टनल , जलोड़ी जोत , कुल्लू में मैडिकल कॉलेज, सरकाघाट में पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन इत्यादि पर कार्य किया जाएगा ।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह बुधवार को अपने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में इलाका बदार में शुकदेव ऋषि के मंदिर में भगवत के आयोजन में शामिल हो कर हजारों लोगों के बीच भजन कीर्तन में शामिल रहे।

देवता शुकदेव ऋषि के बजीर मोहन ठाकुर और कारदार कमेटी के सदस्यों ने पूर्व मंत्री को देवता चादर पहनाई और देवता की फोटो फ्रेम से सम्मानित किया।

कौल सिंह ठाकुर इलाका उतरशाल की कई पंचायतों के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय मतदाताओं को विक्रमादित्य के पक्ष में चुनावी प्रचार करते हुए कहा कि बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना उमीदवार बनाया है जिन्होंने खुद सोशल मीडिया में खुद लिखा है कि बीफ खाना कोई बुरी बात नहीं है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में देवी देवताओं में अपार आस्था है।

देव समाज में गौ मांस जैसी ऐसी बाते देव समाज और देव संस्कृति में सख्ती से निषेद है। जिसे देव समाज भी बीजेपी उमीदवार से दूरियां बनाता जा रहा है।

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इस लिए कोंग्रेस उमीदवार विक्रमादित्य सिंह की जीत सुनिश्चित है।

कौल ने अपने संबोधन में जगह जगह कार्यकताओं को कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है पंचायतों के विकास कार्य भी क्षेत्र में सारे कार्य कांग्रेस ही करेगी।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह के साथ पर्यवेक्षक राजेश तिवारी , महिला ब्लोकाध्यक्ष रेशमा ठाकुर, देवी सिंह ठाकुर, उतरशाल जॉन से नीटू चंदेल देवी व अन्य पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *