अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। संध्या में विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर, सदर विधायक अनिल शर्मा व उनकी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा भी उपस्थित थी। उपायुक्त एवम मेला समिति के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने उन्हें सम्मानित किया और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गिफ्ट हैंपर भेंट किए। इनके साथ एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, नगर निगम महापौर वीरेंद्र भट्ट, एसपी साक्षी वर्मा भी मौजूद रही।
सुदर्शन सिंह बबलू ने की शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत
