जिला परिषद लाहौल-स्पीति की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद भवन, सम्मेलन कक्ष, केलांग में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद लाहौल-स्पीति की अध्यक्षा वीना देवी ने की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी केलांग कल्याणी तिवाना विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं सचिव, जिला परिषद सचिन ठाकुर ने किया। बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्यों ने जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बैठक में बिजली, सड़क, जल आपूर्ति, सिंचाई, वन, शिक्षा, लोक निर्माण, पर्यटन, बागवानी, साडा और बीआरओ सहित विभिन्न विभागों से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
सदस्यों ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति बनाए रखने पर बल दिया। बैठक में जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, कुंगा ग्याल्सन बोध, निर्मला देवी तथा स्पीति क्षेत्र से मोना देवी, तेनज़ीन फगडोल एवं छेरिंग संडूप ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया और सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।
जिला परिषद अध्यक्षा वीना देवी ने कहा कि जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए तथा जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।बैठक में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और समन्वय के साथ जिले के विकास कार्यों को और अधिक गति देने पर सर्वसम्मति से जोर दिया गया।
