लम्बित राजस्व मामलों का शीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें राजस्व अधिकारी- मण्डलायुक्त मण्ड़ी राज कृष्ण परूथी

लजिला स्तरीय राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

अमर ज्वाला //केलांग

जिला लाहौल स्पीति के राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन मुख्यालय केलांग में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता मण्डलाआयुक्त, मध्य जोन, मण्डी राज कृष्ण परूथी ने की, इस अवसर पर उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना विशेष रूप से उपस्थित रही। बैठक में सहायक आयुक्त एव उपमण्ड़ाधिकारी (ना.) केलांग कल्याणी तिवाना, उपमण्डलाधिकारी (ना.) उदयपुर अलीशा चौहान, तहसीलदार केलांग विपिन शर्मा, नायब तहसीलदार उदयपुर रामदयाल एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों ने भाग लिया व काजा उपमण्ड़ल से अतिरिक्त उपायुक्त शिखा आनलाईन माध्यम से जुड़ी थी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि आम जनता से जुड़े सभी राजस्व कार्यों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को समय पर राजस्व मामलों का समाधान मिल सकेे। उन्होंने छः महीने से अधिक समय से लम्बित निशानदेही व खानगी तकसीम के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में इस प्रकार के मामलों में छः माह से अधिक की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को डिमारकेशन निर्धारित नियमों की पूरी अक्षरश पालन करते हुए करने के कहा ताकि अपील की सम्भावनाएं कम हो। उन्होंने भूमि विवादों को प्राथमिकता से निपटाने, सही राजस्व रिकार्ड बनाए रखने और शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने हाल ही में जिला में आई आपदा के प्रभावितों को राहत पंहुचाने के लिए बनाए गए आर.एम.एस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए आमजनता की सहायता के लिए उपायुक्त द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सबंधित पटवारी व पंचायत सचिव को नोड़ल अधिकारी नियुक्त करने के लिए उपायुक्त की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि इससे आमजनता काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2892 किसान लाभ प्राप्त कर रहे हैं जिसमें से 2653 किसानों की ई-केवाईसी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 21247 भूमि मालिकों में से अभी तक 9159 भूमि मालिकों का आधार भूमि के अभिलेखों के साथ जोड़ दिया गया है उन्होंने बाकि भूमि मालिकों का आधार का भूमि अभिलेख के साथ पंजीकरण करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में भूमि से संबंधित लंबित मामलों, ई-हिम भूमि, राष्ट्रीय जेनेरिक दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली, लेखा परीक्षा वसूली, जमीन के पट्टे वितरण, पटवार भवनों के निर्माण व मुरम्मत सहित किसानों व आमजनता को समयबद्ध राजस्व सेवाएँ उपलब्ध करवाने तथा प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के अंत में उपायुक्त ने मण्डलायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों व सुझावों की अक्षरश पालना सुनिश्चित करते हुए सभी अधिकारी जिला के विकास और तरक्की के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

एक अन्य बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग से जिला की कानून एंव व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और हाल ही में जिला से अपहृत हुई एक बच्ची को सकुशल बरामदगी और उसकी माता के मौत की गुथी को सुलझाने के लिए पुलिस के अधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जिला में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की संख्या व वस्तुस्थिती के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के लिए वैकल्पिक विद्युत स्त्रोत के लिए सौर उर्जा प्रणाली को और सुढृड़ करने के लिए कहा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवानी महला और उप पुलिस अधिक्षक रशमी शर्मा उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *