भेड़पालकों की समस्याओं और चोरी की घटनाओं पर वूल फेडरेशन चेयरमैन की उपायुक्त कुल्लू से चर्चा*

अमर ज्वाला //कुल्लू

कुल्लू, 24 सितंबर : हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन, मनोज ठाकुर ने जिला कुल्लू में भेड़-बकरियों की लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं व अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. राविश से मुलाकात की।

सकरात्मक चर्चा के दौरान उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक चोरी की घटना की पुलिस रिपोर्ट का नियमित फ़ॉलोअप पशुपालन विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। भेड़पालक के पास इतना समय नहीं होता की वह उसका फॉलोअप करता रहे। यदि समय पर कारवाई नहीं होती है तो इसकी जानकारी सीधे प्रशासन तक पहुँचाई जाएगी। साथ ही, रात के समय पुलिस गश्त को और सघन करने तथा वाहनों में भेड़–बकरियाँ ले जाने वालों की सख़्त चेकिंग करने के भी निर्देश दिए जाएंगे।

चर्चा के दौरान उपायुक्त ने भेड़पालकों से यह आग्रह किया कि जब भी भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक वाहन द्वारा ले जाना चाहते है तो उनको ले जाने कि अनुमति का प्रमाण पत्र संबंधित पशु पालन विभाग के पशु ओषधालय से प्रमाण पत्र साथ ले आए, ताकि चेकिंग के दौरान उन्हें कोई समस्या ना हो।

दो दिवसीय कुल्लू मनाली प्रवास के दौरान चेयरमैन मनोज ठाकुर ने प्रीणी के हमटा क्षेत्र में शरद ऋतु के भेड़ कल्पन कार्य का भी जायज़ा लिया तथा भेड़पालकों राज कुमार लांघा (पालमपुर), राज कुमार (कंडबाड़ी), बर्फी राम (वंडविहार), विशन दास (स्पेडू), देशराज (स्पेडू) एवं कनियया राम (आसनपट्ट) सहित लगभग 12 भेड़पालकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

चेयरमैन ने भेड़पालकों को आश्वस्त कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार भेड़पालकों की आय बढ़ाने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार सराहनीय कदम उठा रही है। सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी नीतियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *