अमर ज्वाला //केलांग
उपायुक्त लाहुल स्पीति किरण भड़ाना ने शुक्रवार को केलांग में लाहुल स्पीति प्रेस क्लब के रूम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सहायक आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी आईटीडीपी कल्याणी तिवाना विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्रेस क्लब के अध्यक्ष रतन कटोच, महासचिव शाम आजाद और क्लब के चेयरमैन अशोक राणा के अलावा जन संपर्क विभाग के कर्मचारियों ने उपायुक्त और सहायक आयुक्त का खतग पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
उद्घाटन के दौरान उपायुक्त किरण भड़ाना ने कहा कि लाहुल स्पीति प्रेस क्लब सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से न केवल जनता की आवाज़ प्रशासन तक पहुंचा रहा है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र को भी समय-समय पर जागरूक करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रेस क्लब ने अत्यंत सराहनीय और सकारात्मक भूमिका निभाई। उपायुक्त ने प्रेस क्लब के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब ने उपायुक्त किरण भड़ाना का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रेस रूम उपलब्ध करवाने से पत्रकारों को कार्य करने में सुविधा मिलेगी।

