अमर ज्वाला //मंडी
हिमाचल प्रदेश मण्डी जिला की द्रंग विधानसभा के जिला परिषद वार्ड-6 थाची के नए प्रारूप को लेकर पुर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने उपायुक्त से कुछ शिकायतें की और सुझाव भी दिए हैं। यह प्रारूप 4 जून 2025 को समाचार पेपर में प्रकाशित हुआ था, जिसमें जिला परिषद वार्ड में ग्राम पंचायतों के विभाजन और पुनर्गठन की जानकारी दी गई थी।
शिकायतों में कहा गया है कि वार्ड-6 नगवाई से कुछ पंचायतों को काटकर वार्ड-8 थाची में शामिल किया गया है, जिससे द्रंग विधानसभा क्षेत्र की हिस्सेदारी प्रभावित होगी।
*कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं:*
– *वार्ड-6 नगवाई*: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत 21 ग्राम पंचायतें आती हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 27298 है।
– *वार्ड-8 याची*: सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत 13 ग्राम पंचायतें आती हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 18751 है।
– *वार्ड-8 थाची में द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें*: 4 पंचायतें शामिल की गई हैं, जिनकी जनसंख्या 3465 है।
– *भौगोलिक परिस्थितियां*: सिराज विधानसभा और द्रंग विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां अलग-अलग हैं, जिससे वार्ड काफी बिखरा हुआ है।
वार्ड-8 याची में परिसिमाकन में संख्या बढ़ाने की आवश्यकता*: यदि जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डी को वार्ड-8 याची में परिसिमाकन में संख्या बढ़ानी है, तो द्रंग विधानसभा क्षेत्र की और पंचायतों को शामिल करना एक उचित विकल्प हो सकता है।
– *50% हिस्सेदारी वार्ड-8 थाची में*: द्रंग विधानसभा क्षेत्र की और पंचायतों को शामिल करके वार्ड-8 थाची में 50% हिस्सेदारी सुनिश्चित करने से आने वाले समय में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को विकास में भागीदारी सुनिश्चित हो सकती है।
– *पूर्व में द्रंग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते*: आपके द्वारा दिए गए सुझावों और शिकायतों पर विचार करना उचित होगा, क्योंकि आप पूर्व में द्रंग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि रहे हैं और आपको इस क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी होगी।
मण्डी जिला परिषद वार्ड-6 थाची को लेकर जवाहर ठाकुर ने की शिकायत और दिया सुझाव
अमर ज्वाला //मंडी
हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिला के द्रंग विधानसभा के जिला परिषद वार्ड-6 थाची के नए प्रारूप को लेकर पुर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने उपायुक्त से कुछ शिकायतें की और सुझाव भी दिए हैं। यह प्रारूप 4 जून 2025 को समाचार पेपर में प्रकाशित हुआ था, जिसमें जिला परिषद वार्ड में ग्राम पंचायतों के विभाजन और पुनर्गठन की जानकारी दी गई थी।
शिकायतों में कहा गया है कि वार्ड-6 नगवाई से कुछ पंचायतों को काटकर वार्ड-8 थाची में शामिल किया गया है, जिससे द्रंग विधानसभा क्षेत्र की हिस्सेदारी प्रभावित होगी।
*कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं:*
– *वार्ड-6 नगवाई*: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत 21 ग्राम पंचायतें आती हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 27298 है।
– *वार्ड-8 याची*: सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत 13 ग्राम पंचायतें आती हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 18751 है।
– *वार्ड-8 थाची में द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें*: 4 पंचायतें शामिल की गई हैं, जिनकी जनसंख्या 3465 है।
– *भौगोलिक परिस्थितियां*: सिराज विधानसभा और द्रंग विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां अलग-अलग हैं, जिससे वार्ड काफी बिखरा हुआ है।
वार्ड-8 याची में परिसिमाकन में संख्या बढ़ाने की आवश्यकता*: यदि जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डी को वार्ड-8 याची में परिसिमाकन में संख्या बढ़ानी है, तो द्रंग विधानसभा क्षेत्र की और पंचायतों को शामिल करना एक उचित विकल्प हो सकता है।
– *50% हिस्सेदारी वार्ड-8 थाची में*: द्रंग विधानसभा क्षेत्र की और पंचायतों को शामिल करके वार्ड-8 थाची में 50% हिस्सेदारी सुनिश्चित करने से आने वाले समय में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को विकास में भागीदारी सुनिश्चित हो सकती है।
– *पूर्व में द्रंग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते*: आपके द्वारा दिए गए सुझावों और शिकायतों पर विचार करना उचित होगा, क्योंकि आप पूर्व में द्रंग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि रहे हैं और आपको इस क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी होगी।