हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात लोगों द्वारा गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि वारदात उस समय हुई जब वह बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोलियां चला दी।
बताया जा रहा कि कई राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें उनका पीएसओ भी घायल हुआ है। बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घटना से सनसनी फैल गई है बिलासपुर कांग्रेस नेता पूर्व विधायक के गोलीकांड से सोशल मीडिया में खबर आग की तरह फैल गई है।
