पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई नोंक-झोंक..
हम सच सामने लायेंगे..एस एच ओ..
अमर ज्वाला // मंडी
सिराज विधानसभा क्षेत्र की नलवागी पंचायत के करेरी गांव का 24 वर्ष के युवा योगेन्द्र कुमार का शव मंगलवार को संदिग्ध हालात में पडोह डैम की झील के किनारे पर मिलने से समस्त क्षेत्र गमगीन हो गया है। थोड़ी देर में ही यह खबर आग की तरह समुचे पडोह क्षेत्र में फैला गई। सैकड़ों की संख्या में परिजन व स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। पडोह पुलिस भी मौक़ा पर पहुंची और सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शव को सड़क तक निकालनें के लिए बड़ी मुशक्कत करनी पड़ी। जैसे ही शव को पुलिस जीप में पोस्टमार्टम के लिए डाला गया तभी कुछ लोगों ने शव को जबरदस्ती जीप से बाहर निकल कर पुलिस की कारगुजारी पर सवाल खड़े कर दिए। इन लोगों के आरोप थे कि पुलिस ने मंगलवार की रात को खोजबीन सही तरीके से की होती तो शायद आज उनका बेटा जीवित होता। पुलिस की लेट लतीफी और सुस्त कार्यप्रणाली के प्रति जोरदार आक्रोष देखा गया। ये लोग मृतक के फ़ोन की काल डिटेल और बैंक खाते की डिटेल के साथ घटनास्थल के पास वन नेचर पार्क के बने हट में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे थे। सदर थाना मंडी के एस एच ओ देश राज ने बड़ी सुझ बुझ के साथ लोगों को शांत किया और आश्वस्त कि कि इस मामले में सच सामने लाया जायेगा। रही काल डिटेल की बात तो इस में समय लगेगा। अभी पोस्टमार्टम होना जरूरी है तथा शव का समय पर अंतिम संस्कार भी किया जाना है। तब शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकी। जानकारी के अनुसार मृतक योगेन्द्र कुमार मंडी कालेज से प्राईवेट एम ए कर रहा था। जो मंडी में ही अपनी माता के साथ किराए के कमरे में रहता है। मंगलवार रात 11 बजे सिटी चौकी मंडी में इसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज की गई थी। पुलिस मोबाइल लोकेशन को आधार पर बाखली के तरफ़ होने के बात कर रही थी। इसलिए इसके परिजन घटनास्थल पर बुधवार तड़के तलाशी के लिए पहुंचे थे। कुछ परिजनों का कहना है कि यह फ़ोन पर उनसे पैसे की मांग कर रहा था। इसके पिता आत्मा राम मंडी शहर में ही मिस्त्री का काम करते हैं। इन्होंने मंगलवार दो बजे बेटे का मोबाइल रिचार्ज किया था।मामले की छानबीन से ही सच सामने आ सकेगा।
एस एच ओ सदर मंडी देश राज ने कहा कि वे स्वयं घटनास्थल पर थे। शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पुरे मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करेगी।
माता- पिता व परिजनों में को आशंका है कि इनके बेटे का कत्ल हुआ है। पुलिस मौक़ा पर पहुंच कर जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो स्थानीय लोगों ने शव को सड़क मे उतार दिया और पुलिस पर सुस्त कार्यवाही के आरोप लगाए। जैसे तैसे माहौल को शांत किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले किया गया। परिजन व स्थानीय लोगों को शक है कि इस युवक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। एस एच ओ सदर मंडी देश राज ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले की निष्पक्ष रुप से जांच करेंगे।वही सराज काग्रेस के वरिष्ठ नेत्ता एव पुर्व मिलक फेडरेशन के अध्यक्ष ठाकुर चेत राम ने मरीतक युवक के परिजनो से लगातार सम्पर्क मे है मरीतक के परिवार को हर सम्भव सहयता का आश्वासन भी दिया है वही शोकग्रस्त परिवार के प्रति गहरा दुख व संवेदना व्यक्त की है