अमर ज्वाला // मंडी
मंडी जिले के डवाहण गांव डाकघर कोटली के कृष ने नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में 461वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। कृष के पिता नायब सूबेदार हैं और उनकी माता निशा हैं।
कृष ने डीएवी स्कूल जवाहर नगर मंडी से 2022 में दसवीं कक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में कोचिंग के लिए प्रवेश लिया और अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया।
कृष ने 2024 में दो परीक्षाएं दी थीं, जिसमें एसएसबी की इंटरव्यू में भी चयनित हुए थे। नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा 1 सितंबर 2024 को दी गई थी, जिसका परिणाम 11 अप्रैल को आया और कृष ने 461वीं रैंक हासिल की।
कृष की इस उपलब्धि से उनके परिवार और समाज में खुशी की लहर है। उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने उनकी मेहनत और लगन की प्रशंसा की है।
अब कृष नेशनल डिफेंस एकेडमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे और देश की सेवा के लिए तैयार होंगे। उनकी इस उपलब्धि से मंडी जिले के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।