लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हो गई है भाजपा, ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग घोर निंदनीय: नरेश चौहान

शिमला 16 अप्रैल- मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है जिसने देश को आजाद करवाने और देश को विकास की राह पर आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है आज केन्द्र की भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और इसकी सरकारों को दबाने का प्रयास कर रही है। भाजपा एक सोची समझी साजिश के तहत लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है तथा अपनी सत्ता को बरकरार रखने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस प्रकार के हथकण्डे अपना रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से हमारी पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर नेशनल रेहाल्ड से जुडे एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। भाजपा द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे राष्ट्रीय नेताओं की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है जिसकी हमारी पार्टी पुरजोर निन्दा करती है ।

चौहान ने कहा कि भारत में जहां भी भाजपा की सरकारे हैं, वहां ना तो कोई ईडी है और ना ही कोई सीबीआई है लेकिन जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकारे हैं, वहां झूठे मामले दर्ज कर हमारे नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मुकद्दे दर्ज कर परेशान किया जा रहा है।

देश के प्रमुख समाचार-पत्र नेशनल हैराल्ड का मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की आजादी से पहले की अपनी संस्था है। उसके बारे में कांग्रेस पार्टी ने जो फैसले लिए हैं वह अपने विवेक और पूरे नियमों के तहत लिए हैं। इसलिए हमारी पार्टी भाजपा के इस निन्दनीय फैसले के खिलाफ पूरे भारत में आन्दोलन करेगी और भाजपा की झूठी नीतियों के बारे में लोगों को सचेत करेगी।

मीडिया सलाहकार ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर ज्यादतियां करने पर उतारू हो गई है। प्रायः यह देखा गया है कि जब भी किसी राज्य का चुनाव आता है तो भाजपा इन एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों की छवि को खराब करने का प्रयास करती है लेकिन देश की जनता सब जानती है, वह निश्चित तौर पर इन ज्यादतियों का माकूल जवाब देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष तक प्रदेश का समय खराब किया और उनकी निष्क्रिय कार्यप्रणाली के कारण हमारा प्रदेश पिछड़ गया लेकिन हमारी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *