आंधी तूफान से चौहार घाटी में घरों की छतें और किसानों और भगवानों की फसल को हुआ भारी नुकसान

सुभाष ठाकुर*******

चौहार घाटी में बुधवार की रात हुए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई है। मंडी जिले के पधर उपमंडल के अंतर्गत दुर्गम पंचायत शिल्हबुधानी के स्वाड गांव के रमेश चंद के घर की छत पूर्णरूप से उड़ गई है ।

रमेश चंद के घर की छत उड़कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तूफान ने घर की दीवारों को तक नुकसान पहुंचाया हुआ है , चौहर घाटी की विभिन्न पंचायतों के जंगलों के पेड़ों को नुकसान की जानकारियां भी आ रही है ,कई पेड़ पौधे टूट गए हैं। तूफान ने गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है और बागवानों की फलों की फसल को भी नष्ट कर दिया है।

*नुकसान का मंजर*

– *घरों की छतें उड़ीं*: रमेश चंद के घर की छत पूरी तरह से उड़ गई है, जिससे परिवार के सदस्यों की जान जोखिम में पड़ गई थी।


– *फसलों का नुकसान*: गेहूं की तैयार हो रही फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
– *बागवानों की फसलें बर्बाद*: सेव, आडू, नाशपाती और प्लम जैसे फलों की फसलें भी तूफान की चपेट में आकर नष्ट हो गई हैं।

*आर्थिक नुकसान*

तूफान ने क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। बागवानों की फसलें नष्ट होने से उनकी आय पर असर पड़ा है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों की मदद करने की आवश्यकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *