देश का वास्तविक एवं समावेशी विकास होगा सुनिश्चित -नरेश चौहान

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का जो निर्णय लिया गया है उसका सारा श्रेय विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जाता है जिन्होंने एक लम्बी लड़ाई लड़ी और आज केन्द्र सरकार को उनकी बात को मानने को बाध्य होना पड़ा । चौहान ने कहा कि चाहे पदयात्रा हो अथवा देश की संसद हो, राहुल गांधी हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते हैं और हर वर्ग के लोगों की समस्याओं के लिए हमेशा खड़े रहते हैं

 

आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में आज यह संदेश देने में सफल रही है कि वह प्रारम्भ से ही इस मुद्दे पर पूरी तरह से गंभीर थी। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी ने 11 साल तक एक लम्बी लड़ाई लड़ी लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने जानबूझकर इस मसले को लटकाए रखा। यहां तक सत्तासीन लोगोें ने जनगणना की बात करने वालों को शहरी नक्सलवादी तक कह दिया लेकिन आज वही लोग इस मुद्दे को मानने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं से प्रश्न किया कि यदि कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना को लेकर शहरी नक्सलवाद की श्रेणी में थी क्या केन्द्र में सत्तासीन लोग भी इसी श्रेणी में आएंगे।

 

नरेश चौहान ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी किसी प्रकार का राजनीतिक लाभ लेने की मंशा नहीं थी अपितु पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की यह सोच थी कि देश के अन्दर जो जनगणना है उसमें हर जाति के लोगों का एक डाटा देश के पास होना चाहिए। जातिगत जनगणना से देश का वास्तविक एवं समावेशी विकास सुनिश्चित होगा और दलितों,पिछ़डों, आदिवासियों तथा शोषित लोगों को अन्य वर्ग के लोगों के बराबर लाने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सफलता मिलेगी।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार से यह जानना चाहती है कि उन्होंने इस मामले में आखिर इतनी देर क्यों लगा दी । हम जानना चाहते हैं कि अब इस मामले में सरकार का क्या रोडमैप होगा, इसकी क्या समयसीमा होगी और इसके लिए बजट का क्या प्रावधान होगा। केवल बिहार के चुनावों को देखते हुए इस प्रकार का दांव खेलने और सुर्खियां बनाने के लिए केन्द्र सरकार को इसका श्रेय लेने का कोई अधिकार नहीं है।

 

पहलगाम में हुई आतंकी घटना का दुख व्यक्त करते हुए चौहान ने कहा कि यह देश के लिए बहुत ही शर्मनाक और दुखदाई घटना थी। पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी पार्टी का स्टैण्ड स्पष्ट कर दिया है कि देश की एकता एवं अखण्डता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *