नशा एवं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान में हिस्सा लिया

अमर ज्वाला // मंडी

जिला पूर्व सैनिक लीग, मंडी की “नशा एवं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान” टोली ने पूर्व सैनिक लीग सिराज के सैनिकों के साथ मिलकर, 21 और 22 मई को जंजैहली में,  शिव प्रताप शुक्ल, महामहिम राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश, की पहल पर, नशा मुक्ति अभियान में हिस्सा लिया। यह जानकारी जिला पूर्व सैनिक लीग के कार्यक्रम की जानकारियों को मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

*कार्यक्रम की विशेषताएं*

– इस अभियान में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें महिलाएं सबसे ज्यादा थीं।

– जंजैहली के आसपास के सभी स्कूलों के बच्चों और महिलाओं ने नशा मुक्ति के खिलाफ रैली भी निकाली।

– जिला प्रशासन मंडी, उपाध्यक्ष अपूर्व देवगन, व पुलिस अधीक्षक,  साक्षी वर्मा द्वारा, जनता को प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिशों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

*महामहिम राज्यपाल से भेंट*

– पूर्व सैनिकों की जिला मंडी की टोली व सिराज लीग के सभी सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल से भी भेंट की और “सिविल मिलिट्री लाइज़ौन कॉन्फ्रेंस” जो काफी समय से नहीं हुई है को कराने के विषय में आग्रह किया।

– महामहिम राज्यपाल  ने बहुत विनम्रता के साथ इस आग्रह को सुना और निर्देशित किया कि इस विषय को विस्तार में लिखित रूप में भी भेजें।

*आश्वासन*

जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही अगले कुछ दिनों में लीग के प्रतिनिधियों को अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखने के लिए मिलने का समय देंगे।

– “हिमाचल को बचाना है तो नशा मुक्त कराना है” इस नारे की सार्थकता को समझते हुए सिराज की जनता ने जो जन समर्थन दिया है उससे नशा मुक्ति के लिए, एक बहुत बड़ी उम्मीद जागी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *