मंडी जिला राइफल शूटिंग चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 25 और 26 मई 2025 को राइफल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा लखनपाल शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी भिउली, मंडी में किया जाएगा।
मंडी जिला की रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला उपायुक्त अपूर्व देवगण करेंगे। यह जानकारी मंडी जिला के राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव विक्रम रावत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
चैंपियनशिप एयर राइफल आईएसएसएफ और एयर पिस्टल आईएसएसएफ (पुरुष और महिला) वर्ग में सीनियर, जूनियर, यूथ और सब यूथ श्रेणी में आयोजित की जाएगी।
ये सभी इवेंट नेशनल रूल्स में भी आयोजित किए जाएंगे। चैंपियनशिप में मंडी जिले के निशानेबाज भाग ले सकते हैं, हालांकि अन्य जिलों के निशानेबाज भी अतिथि निशानेबाज के रूप में भाग ले सकते हैं।
25 मई 2025 को सुबह 9.30 बजे उपायुक्त अपूर्व देवगन मंडी चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे।
प्रविष्टियां 25 मई 2025 को मौके पर ही जमा की जा सकती हैं। निशानेबाजों को आधार कार्ड की एक प्रति साथ लानी होगी। पूछताछ के लिए कृपया 9418455027, 7018689027 पर कॉल करें।