सुभाष ठाकुर*******
मंडी पुलिस विभाग आपदाओं से निपटने के लिए नई तकनीक का सहारा ले रहा है। विभाग की टीम ने ‘आपदा संचार वाहन (Disaster Communication Vehicle – DCV)’ को ऐसे इलाकों में तैनात कर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है ताकि आपदा के दौरान सभी संचार व्यवस्था के ठप होने पर भी मंडी पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से देश के किसी भी कोने में सेटेलाईट की इस नई तकनीक के माध्यम से सभी संचार व्यवस्था को जारी रखेगा।
मंडी पुलिस का यह आपदा कॉमिकेशन वैन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग, फोटो तथा अन्य सभी प्रकार का डेटा भी भेजने की व्यवस्कथा इस तकनीक में उपलब्ध रहेगी यह तब होगा जब जहां पारंपरिक नेटवर्क फेल हो जाते हैं।
बुधवार को मंडी पुलिस विशेष रूप से सोली खड जैसे क्षेत्रों में, जहां 5G या मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाते, वहां पुलिस का यह संचार वाहन सेटेलाइट तकनीक के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क बना कर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है ।
सेटेलाइट तकनीक का इस्तेमाल:
यह वाहन आधुनिक सेटेलाइट डिश और संचार यंत्रों से लैस है। इसके माध्यम से न केवल ऑडियो/वीडियो कॉल संभव है, बल्कि डेटा ट्रांसफर और लाइव अपडेट भी कंट्रोल रूम से देश के किसी भी स्थान तक पहुंचाए जा सकते हैं।
मानव जीवन के लिए उपयोगी:
आपदा के समय जब सामान्य संचार माध्यम पूरी तरह ठप हो जाते हैं, तब यह संचार प्रणाली जीवन रक्षक की भूमिका निभाती है। इससे न केवल राहत कार्यों में तेजी आती है, बल्कि जान-माल की हानि को भी रोका जा सकता है।
मंडी पुलिस की तैयारी:
मानसून से पहले पुलिस ने इन वाहनों की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जरूरत के समय इनका उपयोग निर्बाध रूप से किया जा सके।
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मंडी पुलिस की इस पहल की सराहना की है। यह तकनीक आपदा प्रबंधन में एक क्रांतिकारी कदम मानी जा रही है।