अमर ज्वाला // जंजैहली
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा में सियासत कर प्रभावित परिवारों की आड़ में अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं। यह आरोप सिराज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी ने तब लगाए जब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के खिलाफ सिराज में नारेबाजी हुई ।
सैकड़ों लोगों द्वारा सिराज में राजस्व मंत्री के खिलाफ नारे बाजी होती रही , भीड़ शान्त करवाते हुए , उपायुक्त अपूर्व देवगन तथा एसपी साक्षी वर्मा बाहर भीड़ में पुलिस दल के साथ तैनात रहे। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी तथा सिराज कांग्रेस के नेता अंदर आपदा प्रभावित नुकसान तथा अन्य राहत और बचाव को लेकर मीटिंग करते रहे।

कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी ने प्रेस नोट कर नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेड्डी का कहना है कि जयराम ठाकुर का असली चेहरा अब सबके सामने है, जो आपदा प्रभावितों के प्रति सहानुभूति नहीं रखते और अपनी राजनीति को चमकाने में व्यस्त हैं।
आरोपों की जानकारी

रेड्डी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सराज को 30 साल से लूटा है और जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आपदा को भी लूट का जरिया बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री थुनाग बगस्याड में डंप पड़ी है और खाली चेक मंगवाकर पैसा अपने चहेतों में गुपचुप बांटा जा रहा है।
रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया कि जगत सिंह नेगी के काफिले पर विरोध का नाटक सिर्फ इन घोटालों को छुपाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि नारे लगाने वाले वही लोग हैं जो इस लूट में साझीदार रहे हैं और सराज को इस बर्बादी के कगार तक पहुंचाया है।
कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने आपदा में अब तक न अपनी जेब से एक पैसा दिया है और न ही मुख्यमंत्री या डीसी राहत कोष के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी भाजपा नेता ने आपदा प्रभावितों को एक पैसा नहीं दिया है। यह मामला तब सामने आया जब आपदा प्रभावित क्षेत्र में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी तीन दिवसीय दौरे पर सिराज पहुंचे हुए हैं। बीजेपी समर्थकों द्वारा मंत्री का घेराव किया गया और नारेबाजी भी की गई।
