अमर ज्वाला //मंडी
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एनसीसी वायु सेना विंग और आर्मी विंग यूनिटों ने भारतीय वायु सेना दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मेजर तनुजा सिंह ने बतौर वशिष्ठ अतिथि उपस्थित रही।
प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने कहा कि भारतीय वायु सेना दिवस एयर वॉरियर के शौर्य और पराक्रम का दिवस है। इस तरह के कार्यक्रमों से कैडेटों में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने देश दुनिया में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
मेजर तनुजा सिंह ने एनसीसी कैडेटों को “आर्मी मेडिकल सर्विसेज व मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में करियर” विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोश, जुनून, जज्बे और अनुशासन से जीवन के उच्च उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल ने कहा कि भारतीय वायु सेना दिवस शौर्य और वीरता का प्रतीक है। भारतीय वायु सेना दिवस न केवल देश की सैन्य शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह दिन युवा पीढ़ी और एनसीसी कैडेटों को देशभक्ति, अनुशासन और सेवा के आदर्शों से जोड़ने का अवसर भी प्रदान करता है।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
इस अवसर पर एक हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू, दो हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन मंडी और एक हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन सोलन के एनसीसी कैडेटों के लिए ड्रिल प्रतियोगिता आयोजित की गई। ड्रिल प्रतियोगिता में एक हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के कैडेटों ने उत्कृष्ट ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल विजेता ट्रॉफी को अर्जित किया।
भाषण प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन सोलन की कैडेट प्रिंसी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। एक हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के कैडेट सानिध्य शर्मा ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। दो हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन मंडी की कैडेट स्मृति ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

चित्र व नारा लेखन में कैडेट आयुषी ने प्रथम स्थान, कैडेट कविता ने द्वितीय स्थान और कैडेट ज्योति सुमन ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, मेजर तनुजा सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन और केयरटेकर ऑफिसर डॉ कविता ने भारतीय वायु सेना दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को मैडल और ट्रॉफीज देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 150 से अधिक एनसीसी कैडेटों और सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
