अमर ज्वाला//मंडी
जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने नेरचौक-पंडोह फोरलेन पर चल रहे निर्माण कार्य के दृष्टिगत चार मील के पास मार्ग को 10 जून, 2025 तक दो-दो घंटे बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों के अनुसार मलबा हटाने के लिए रात 12ः30 बजे से रात 2ः30 बजे तक और पहाड़ी काटने के लिए सुबह 5ः00 बजे से सुबह 7ः00 बजे तक यह मार्ग बंद रहेगा। आदेशों के तहत यह निर्णय कार्य की तात्कालिकता, निर्माण गतिविधियों की सुरक्षा आवश्यकताओं तथा सड़क से गुजरने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला दंडाधिकारी ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का आग्रह किया है।