हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय मंडी ने 05.06.2025 को राज्य बोर्ड के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 मनाया। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय मंडी के द्वारा विभिन्न सथानो पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय मंडी ने डीएवी स्कूल डडोर में पर्यावरण जागरूकता और प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर स्कूली छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन लेख, कला प्रतियोगिता में भाग लिया छात्रों और अध्यापको द्वारा सफाई अभियान, पौधरोपण व् जागरूकता रैली जिसका उदेश्य प्लास्टिक प्रदूषण को समापत करना था इस उपलक्ष में क्षेत्रीय कार्यलय राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड मंडी के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता रजनीश चौधरी तथा स्कूल के प्रधानचर्या प्रशांत शर्मा तथा अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे मौजूद रहे ।
इस वर्ष की विश्व पर्यावरण दिवस 2025 थीम प्लास्टिक का अंत है के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय मंडी के द्वारा जब्त किया गया 200 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक नगर निगम मंडी को सौंपा गया जिसका उपयोग रोड बनाने के कार्य में किया जायेगा ।