सुभाष ठाकुर*******
शिमला के तारादेवी और शोग्गी के बीच आज सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें हिमाचल विधानसभा सचिव की गाड़ी ने पंजाब नंबर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। विधानसभा सचिव को सरकारी गाड़ी और ड्राइवर मिला होता है। लेकिन जानकारी मिली है कि विधानसभा सचिव ने गाड़ी को खुद ही चला रहे थे और गाड़ी को दुर्घटना ग्रस्त कर डाला है। इस टक्कर में पंजाब नंबर की गाड़ी सड़क से बाहर जा पहुंची।
विधानसभा सचिव की यह इलेक्ट्रिक वाहन एक साल पहले खरीदी है, गाड़ी लगभग 20 से 30 लाख रुपए खरीदी गई है ।
सचिव को सरकार ड्राइवर होते हुए भी गाड़ी को खुद क्यों चलाना पड़ा और गाड़ी का नुकसान क्या अब सरकारी खर्चे से होगा या फिर विधानसभा सचिव को व्यक्तिगत उठाना पड़ेगा ।
सवाल यह भी उठता है कि सचिव की गाड़ी का ड्राईवर अपनी ड्यूटी समय पर खुद गाड़ी क्यों नहीं चला रहे थे ? क्या गाड़ी का खर्चा सरकार चुकाएगी या फिर सचिव और ड्राइवर ?
*सवाल है कि क्या सचिव ने नियमों के अनुसार कार्य किया है या नहीं।*
*पुलिस की जांच:*
– शिमला शोघी चौकी के ASI देवेंद्र ने बताया कि गाड़ियों की टक्कर में गाड़ियों को नुकसान हुआ है और जांच की जा रही है। जब उन से पूछा गया तो गाड़ी को कौन चला रहा था तो उन्हें कहा कि गाड़ी को खुद विधानसभा सचिव चला रहे थे।