अमर ज्वाला //पण्डोह
पंडोह की शाहिद इंदर सिंह माध्यमिक पाठशाला तवा रफी में पहली बरसात ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। स्कूल परिसर में पानी भर जाने से छात्रों और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूल का मैदान और प्रवेश द्वार जलमग्न हो गया, जिससे बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो गया। कई छात्रों को जूते उतारकर पानी में चलकर क्लासरूम तक पहुंचना पड़ा। 2023 में भी यही हाल था, लेकिन अभी तक टूटी हुई चारदीवारी नहीं बनाई गई है, जिससे मैदान में पानी भर जाता है।
*स्थानीय लोगों की मांग*
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मानसून की शुरुआत में यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन ने जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की है। अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल प्रांगण में जल निकासी की व्यवस्था करने और चारदीवारी बनाने की मांग की है।
आवश्यक कदम
प्रशासन को जल्द से जल्द स्कूल की अव्यवस्थाओं को दूर करने की आवश्यकता है। जल निकासी की व्यवस्था और चारदीवारी बनाकर छात्रों के स्वास्थ्य और शिक्षा को सुरक्षित करने की जरूरत है।